LAC पर चीन ला रहा है  मशर्ल आर्ट ट्रेनर सेना,भरत भी तैयार । पूरे विश्व भर में चीन के मार्शल आर्ट का नाम सुना ही होगा , चाइनीस मार्शल आर्ट का लेकिन इंडिया से ही गया है। अब इंडिया के विरुद्ध चीन ला रहा है मार्शल आर्ट फाइटर

भारत ओर चीन विवाद के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. चीनी मीडिया के मुताबिक, लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी LAC पर चीन, अपनी सेना को ट्रेनिंग देने के लिए 20 मार्शल आर्ट ट्रेनर (China Martial Arts) तिब्बत भेज रहा है. 15 जून से पहले भी चीन ने मार्शल आर्ट लड़ाकों को तिब्बत भेजा था.

हालांकि हमारे भारतीय सेना के घातक कमांडो वहां पहले से ही मौजूद हैं. सेना की हर यूनिट में घातक कमांडो होते हैं, जो हथियारों के साथ लड़ाई के अलावा बिना हथियारों की लड़ाई में भी माहिर होते हैं.

चीन अपने इस कदम के जरिए भले ही माइंड गेम खेलने की कोशिश कर रहा हो, लेकिन भारतीय सेना में ‘घातक’ कमांडो पहले से तैनात हैं. भारतीय सेना के घातक कमांडो बिना हथियारों की लड़ाई में माहिर हैं और दुश्मन को आमने सामने की लड़ाई में चित कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here