रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में Taapsee Pannu का पोस्ट वायरल, लोगों ने ऐसे लगाई क्लास
अभिनेता केस में सीबीआई की टीम लगातार जांच में जुटी हुई है. इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) सहित उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और सैमुअल मिरांडा, उनके स्टाफ नीरज और दीपेश से सीबीआई की टीम लगातार पूछताछ कर रही है. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) का ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

लोगों ने तापसी को किया ट्रोल तपसी पन्नू पोस्ट
तापसी ने सुशांत के निधन के लगभग ढाई महीने बाद पहली बार सुसाइड मामले में पोस्ट किया है, लेकिन इंटरनेट यूजर्स को तापसी का ये ट्वीट बिलकुल भी पसंद नहीं आया और इसलिए उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है.

दरअसल, तापसी ने अपने इस ट्वीट में रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘व्यक्तिगत तौर पर मैं न तो सुशांत को जानती हूं और न ही रिया को, लेकिन इतना जरूर जानती हूं कि न्यायपालिका से पहले किसी को दोषी साबित करना गलत है. कानून पर विश्वास करो.’
 
			