कोलकाता टाइम : सुखदाता दुखहर्ता वार्ता विघ्नाची प्याराााा बप्पा गणपति जी कल आने वाला है धरतीी में ,होत्सव 22 अगस्त से शुरू होगा, हर साल बप्पा के आगमन पर जोश औऱ खुशी देखने लायक होती थी, लेकिन कोरोना की वजह से इस साल बप्पा का आगमन भी फिका पड़ गया है.
इस वर्ष गणेश चतुर्थी का त्यौहार भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी यानि 22 अगस्त को मनाया जाएगा. 10 दिन चलने वाले इस त्यौहार पर गणपति की स्थापना और उनकी पूजा-पाठ का विशेष महत्व है.
गणेश जी के पास पांच लड्डू रखकर बाकी बांट देने चाहिए.
क्या मंत्र जाप करें और कैसे करें पूजन
घर में अगर गणेश जी की स्थापना हो रही है तो इस बात का ध्यान रखे की बप्पा की आरती सुबह औऱ शाम दोनों पहर होनी चाहिए. गणेश जी की कथा और गणेश चालीसा का पाठ अवश्य करें और “ओम् गं गणपतये नमः” मंत्र की एक माला का जाप करना चाहिए.
गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त
मध्यान्ह गणेश पूजन मुहूर्त – 10:46 सुबह से 1:57 दोपहर तकवव समय – 8:47 रात से 9:22 रात तक
चतुर्थी तिथि आरंभ – 21 अगस्त की रात 11:02 बजे से।
चतुर्थी तिथि समाप्त : 22 अगस्त की रात 7:56 बजे तक।