मुंबई में कंगना और शिवसेना के बीच जो विवाद जारी है, उसमें नाम आ गया अक्षय कुमार का। कोलकाता टाइम : उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र सरकार ने , कुछ ही दिन पहले कंगना राणावत के जो दफ्तर है उनमें तोड़फोड़ चलाया था, इसके बाद कंगना ने बोला था मुंबई पाकिस्तान हो गया है, यह बात सुनकर भड़क उठे उद्धव ठाकरे,
उद्धव ठाकरे की सरकार ने “आर भारत”R Bharat टीवी न्यूज़ चैनल कोर महाराष्ट्र में ना दिखाने के बाद केबल ऑपरेटर को भी बोले थे।

शिवसेना अपने मुखपत्र सामना के जरिए लगातार कंगना रणौत पर निशाना साध रही है। रविवार को एक बार फिर पार्टी ने कंगना पर हमला बोला है। पार्टी ने पूछा है कि मुंबई को पाकिस्तान कहनेवाली एक नटी (अभिनेत्री) के पीछे कौन है? इसके अलावा कंगना के खिलाफ फिल्मी हस्तियों के न बोलने को लेकर उन्हें भी आड़े हाथ लिया गया है। सामना में लिखा है कि कम-से-कम अक्षय कुमार आदि बड़े कलाकारों को तो सामने आना ही चाहिए था।

अक्षय कुमार को आना चाहिए था सामने
अक्षय कुमार पर निशाना साधते हुए सामना में लिखा, ‘संपूर्ण नहीं, कम-से-कम आधे हिंदी फिल्म जगत को तो मुंबई के अपमान के विरोध में आगे आना ही चाहिए था। कम-से-कम अक्षय कुमार आदि बड़े कलाकारों को तो सामने आना ही चाहिए था। मुंबई ने उन्हें भी दिया ही है। मुंबई ने हर किसी को दिया है लेकिन मुंबई के संदर्भ में आभार व्यक्त करने में कइयों को तकलीफ होती है।’